गुजरात में अगले पांच दिन हलकी बारिश का अनुमान
By Star Darpan, 23 July, 2019, 13:45

अहमदाबाद | मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में हलकी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है| गुजरात पर साइक्लोनिक सर्क्युलेशन के असर के कारण राज्य में आगामी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है| हांलाकि अच्छी बारिश के लिए तीन-चार दिनों की प्रतीक्षा करनी होगी| इस दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है| वेरावल, गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली, राजकोट, दमण, दादरा नगर हवेली समेत वलसाड और नवसारी में हलके से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है| गुजरात में अब तक मौसम की 27 प्रतिशत बारिश हुई है| पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है| जिसमें सौराष्ट्र और कच्छ के 70 फीसदी इलाकों में बारिश हुई|