प्रशांत मोहिते बने उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त
By Star Darpan, 30 October, 2020, 22:45
उल्हासनगर। काफी दिनों से उल्हासनगर का पुलिस उपायुक्त का पद खाली था. गुरुवार को गृहविभाग द्वारा जारी आदेश के तहत परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रशांत मोहिते को नियुक्त किया गया है. बता दें कि प्रमोद शेवाले का यहां से नांदेड़ तबादला होने के बाद से यह पद रिक्त था. महाराष्ट्र के गृहविभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के तहत पुलिस मुख्यालय ठाणे के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते को उल्हासनगर का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है. पुलिस विभाग में प्रशांत मोहिते की छवि काफी अच्छी मानी जाती है. प्रशांत मोहिते को उल्हासनगर का पुलिस उपायुक्त बनाये जाने से यहां बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर अब अंकुश लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.